चांडिल/ Jagannath Chatterjee गुरुवार को चांडिल अनुमंडल के कई क्षेत्र में सुबह दस बजे से तीन बजे तक 11 केवीए लाईन में आवश्यक मेंटेनेंस के कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

विज्ञापन
इसमें चांडिल क्षेत्र के एनएच 33 के डोबो, पुड़िसिली, कामारगोड़ा, गौरी, चांडिल ब्लाक एरिया, मानीकुई, चैनपुर शामिल है. ईंचागढ क्षेत्र में पातकुम, गौरांगकोचा, बांदु, चौका, उरमाल, झाबरी. तिरुलडीह के कुकड़ू, तिरुलडीह, बाकारकुड़ी एवं इस क्षेत्र के कई गांव शामिल है. इसकी जानकारी चांडिल विद्युत सहायक अभियंता लालजी महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

विज्ञापन