चांडिल/ Jagannath Chatarjee मंगलवार को चांडिल अनुमंडल के कई क्षेत्र में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक आवश्यक मेंटेनेंस के कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगा. इसमें चांडिल क्षेत्र के एनएच 33 के भादुडीह, कांदरबेड़ा, रामगढ़, फदलगोड़ा, चिलगु तथा गेलेक्सी इंडस्ट्री एवं यमुना ऑटो सामिल है. इस बात की जानकारी चांडिल विधुत सहायक अभियंता लालजी महतो ने दिया.

विज्ञापन

विज्ञापन