चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में 20 फरवरी को हुए सुकराम गोप की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने मुख्य आरोपी विक्रम मुंडा उर्फ टिक्का मुंडा को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बीते 20 फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि चांडिल थाना अंतर्गत काटिया स्टेडियम के पास एक खेत में अज्ञात शव पड़ा हुआ है. जांच के बाद मृतक की पहचान सुकराम गोप के रूप में हुई. मामले में चांडिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु किया गया.


एसपी द्वारा गठित एसआईटी ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर जिले के नयाडीह गांव निवासी विक्रम मुंडा उर्फ टिक्का मुंडा को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर सुकराम गोप की हत्या की थी. विक्रम और सुकराम गोप एक ही कंपनी में काम करते थे. 18 फरवरी को विक्रम ने एक नया मोबाइल खरीदा था, जिसे सुकराम गोप ने 9500 रुपये नकद के साथ चोरी कर लिया. इस बात से गुस्साए विक्रम ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर सुकराम गोप को पकड़कर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. कांड के उद्भेदन को लेकर एसपी द्वारा गठित एसआईटी में एसडीपीओ अरविंद बिन्हा, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार तिवारी, थाना प्रभारी डिलशन बिरुआ और एएसआई राहुल कुमार भारती शामिल थे.
