चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) चांडिल पुलिस ने क्षेत्र से गायब 16 मोबाईल ढूंढ निकाले. जिसे शुक्रवार को शिविर लगाकर एसपी डॉ विमल कुमार ने वास्तविक मालिकों को लौटाया. हालांकि पहले दिन सात लोग ही पहुंचे जिन्हें उनका खोया मोबाईल वापस किया जा सका, बाकी को कल दस्तावेज सौंपने पर लौटाया जाएगा.
एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि जिला पुलिस लगातार लोगों के गुम हुए सामानों की तलाश में जुटी है. उन्होंने बताया कि ये वैसे मोबाइल धारक है जिनका मोबाइल कहीं गुम हो गया था या चोरी चल गया था. जिसे तकनीकी अनुसंधान के क्रम में अलग-अलग जगह से बरामद किया गया और उनके वास्तविक धारकों को सौंपा गया है. इधर खोया मोबाइल मिलते ही धारकों के चेहरे खुशी से खिल उठे. इस मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद महतो एवं थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर मौजूद रहे.