चांडिल : जिला विधिक सेवा प्राधिकर सरायकेला के तत्वावधान मे गुरुवार को ईचागढ़ प्रखंड अन्तर्गत लेपाटाड़ पंचायत के बुदालंग, आमटाड़, धातकीडीह और निचेटोला में पीएलभी कार्तिक गोप ने ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, अम्बेदकर आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुकन्या योजना, विकलांग पेंशन, सर्पदंश व ब्रजपात से मृत्यु होने, सड़क दुर्घटना, अनाथ बच्चों का लालन पालन हेतु उनके परिजनों को सरकारी सहायता राशि मिलने का प्रावधान आदि जनकल्याणकारी योजना का लाभ लेने को ग्रामीणों को कहा गया. मौके पर विजय लाल उरांव, लकाई उरांव, बुधनी उराँव, सुकु उराँव, दलु उराँव, बादल उरांव, रीना उरांव, सतु उरांव, सोनु उरांव, कोकिला उरांव, तुलशी उरांव आदि ग्रामीण उपस्थिति थे.

विज्ञापन

विज्ञापन