चांडिल/ Jagannath Chatterjee थाना क्षेत्र के भुईंयाडीह गांव से विवाहित पुरुष एवं महिला के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. विगत पांच जुलाई को भुईंयाडीह के कुछ ग्रामीण महिला जिला पार्षद सदस्य पिंकी लायेक के आवास स्थित कार्यालय पहुंचे थे. महिलाओं ने भुईंयाडीह गांव के ही एक शादीशुदा व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उस व्यक्ति द्वारा एक शादीशुदा महिला जिसके चार बच्चे हैं उसे भगाकर यौनशोषण किया गया है. इस दौरान जिप सदस्य ने महिलाओं को गांव में एक बैठक करने को कहा जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत के मुखिया, जिला पार्षद सदस्य तथा गांव के गणमान्य लोग एवं दोनों पक्ष के परिवार के लोगों को बुलाने कहा. यह बातें चांडिल जिला पार्षद सदस्य पिंकी लायेक ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहीं.
इस दौरान उन्होंने कहा ग्राम प्रधान बहादुर लायेक द्वारा महिलाओं को डांट कर भगाने का बेबुनियाद आरोप उनके उपर लगाया जा रहा है. जिप सदस्य पिंकी लायेक उनके द्वारा महिलाओं को डांट कर भगाने का आरोप को बेबुनियादी बताया है. पिंकी लायेक ने कहा जहां तक पिड़िता को न्याय दिलाने की बात है वे हमेशा पिड़िता को न्याय दिलाने के पक्ष में उनके साथ खड़ी है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के शादीशुदा व्यक्ति से उस महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. उस व्यक्ति के पहले से दो बच्चे एवं पत्नी है. पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश लायेक ने ग्राम प्रधान बहादुर लायेक द्वारा दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर किया है. उन्होंने कहा यह जांच का विषय है थाना में शिकायत दर्ज कराएं न्याय अवश्य मिलेगा.