चांडिल/ Manoj Swarnkar अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सिल्ली- रांगामाटी सड़क पर पिलीद जंगल क्षेत्र के खेड़वन के पास शनिवार देर शाम एक अनियंत्रित पिकप वैन पलट गई. वैन पलटने से चालक व उपचालक जख्मी हो गया. दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से मिलन चौक में निजी क्लीनिक में चिकित्सा कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वैन में करेला लोड था. गाड़ी पलटते ही करेला रोड पर बिखर गया. वैन गाड़ी में करेला लेकर ले रांगामाटी की ओर से सिल्ली जा रहा था. वैन चालक का गाड़ी पर कोई नियंत्रण नहीं वह चुनचुड़ीया एवं मिलन चौक में दो मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों से टकराते- टकराते बचा था.
स्थानीय लोगों ने वैन को रोकने की भी कोशिश की, मगर वैन चालक गाड़ी को भगाते रहा. बाद में जाकर वह अनियंत्रित अवस्था खेड़वन के पास पलट गया. सूचना पाकर ईचागढ़ थाना के एसआई अनिल कुमार मेहता दल बल के साथ पंहुचे एवं गाड़ी को साइड करवाया.
ग्रामीण दिलीप कुमार दास ने कहा कि आए दिन अनियंत्रित एवं नशे के हालत में वाहन चालक वाहन चलाते है, जिससे अनियंत्रित वाहनों के चपेट में आने से मिलन चौक एवं आसपास के क्षेत्र में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है.