चांडिल/ Jagannath Chatterjee होटल राहुल पैलेस के द्वारा स्वच्छ चांडिल, स्वस्थ चांडिल के तहत मुहिम चलाकर चांडिल को स्वच्छ करने की दिशा में पहल करने पर चांडिल बाजार के लोगों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर होटल के संचालक सुखराम हेम्ब्रम को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर स्वागत किया.
लोगों ने कहा कि सुखराम हेम्ब्रम ने चांडिल के लोगों को गंदगी से निजात दिलाने में जो मुहिम चलाई है, वह वाकई काबिलेतारीफ है, और सही मायने में एक बेहतर सामाजिक कार्य है. लोगों ने इस मुहिम में हर संभव सहयोग करने को कहा. लोगों ने सुखराम हेम्ब्रम से चांडिल बाजार में डीडीटी का छिड़काव कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पर दबाव बनाने को कहा. श्री हेम्ब्रम ने कहा की दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर होटल राहुल पैलेस की ओर से दुकानदारों को 200 डस्टबिन दिया जाएगा. इससे गंदगी से निजात दिलाने में काफी मदद मिलेगी. इसके अलावे चांडिल को स्वच्छ रखने में वे हरसंभव पहल करेंगे. इस मौके पर लोगों ने कई स्थानीय समस्याओं के निदान करने पर चर्चा की. इस मौके पर दिलीप सिंह, छोकु लाल महतो, दिनेश भगत, गणेश चंद्र वर्मा, पिंटू वर्मा, रूपेश दा, जितेंद्र नाथ सिंह, लोकनाथ साहू आदि शामिल थे.