चांडिल : कपाली नगर पारिषद क्षेत्र के डांगरडीह स्थित सामुदायिक भवन में 15 अगस्त एवं मोहर्रम पर्व को लेकर कपाली ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता के शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से 15 अगस्त एवं मोहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. कपाली ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने सभी लोगों से कोविड 19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत 15 अगस्त एवं मोहर्रम का त्योहार मनाने की अपील की. बैठक में उपस्थित लोगों ने 15 अगस्त एवं मोहर्रम के पहले साफ- सफाई कराने तथा नियमित रूप से पेयजल तथा बिजली आपूर्ति बहाल करने की बात कही, ताकि 15 अगस्त एवं मोहर्रम के दौरान लोगों को कोई परेशानी उठाना नहीं पड़े. ओपी प्रभारी ने कहा कि त्योहार के दौरान लोग अफवाहों पर ध्यान ना दे. किसी तरह की सूचना मिलने पर इसकी जानकारी पुलिस को दें. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कारवाई की जाएगी. बैठक मैं कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, कपाली के डिप्टी मेयर सरवर आलम, हकीम साहब, ललित महतो, वार्ड पार्षद मोहम्मद इरफान, संतोष महतो, हिमांशु हेम्ब्रम, मोहम्मद सिकंदर, इनामुल हक, कांग्रेस नेता सानूर रहमान आदि उपस्थित थे.



Exploring world