चांडिल: प्रखंड क्षेत्र में विधायक निधी से निर्मित तीन पीसीसी सड़कों का उद्घाटन रविवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस दौरान विधायक ने भादुडीह पंचायत के ग्राम बड़ालाखा में दसमत मुर्मू के घर से रुपेश सोरेन के घर तक 6 लाख 58 हजार 600 रुपए की लागत से बने 450 फिट पीसीसी सड़क, मानीकुई में मंगल मांझी के घर से मलखान सिंह सरदार के घर तक 6 लाख 32 हजार 500 रुपए की लागत से बने 450 फिट पीसीसी सड़क और मानीकुई टोला गुड़ाडीह में मोहन सिंह सरदार के घर से नाला तक 6 लाख 27 हजार की लागत से बने 450 फिट पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया.


इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा ग्रामीणों की मांग पर सड़क का निर्माण कराया गया जिससे लोगों को यातायात में सुविधा होगी. इस अवसर पर जिला संयोजक सदस्य काबलु महतो, जिला उपाध्यक्ष धार्मु गोप, जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू, झामुमो पंचायत सचिव सोमाय टुडू, मांझी बाबा घासीराम टुडू, मनीष टुडू, मोती सोरेन, कोलेष्वर हेम्ब्रम, जगदीश सरदार, दीन बंधु महतो, कालीराम बेसरा, संजय हांसदा, अखिल रंजन सोरेन, बादल हेम्ब्रम, गुराराम मार्डी, मुंशी हेम्ब्रम, निरज हेम्ब्रम, अजय टुडू, सावित्री हांसदा, सुमित्रा हेम्ब्रम आदि काफी संख्या में ग्रामीण महिला- पुरुष मौजूद थे.
