चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पातकुम राम मंदिर नवकुंज प्रांगण (करकरी नदी पुलिया के सामने) में सोनार पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमिटी ईचागढ़ पातकुम द्वारा आयोजित श्री श्री नवकुंज अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का गुरुवार को विधायक सविता महतो, राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव व एसडीओ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.
नौ दिवसीय श्री श्री नवकुंज अखंड हरिनाम संकीर्तन के राधा कुंज में विधायक सविता महतो ने पूजा- पाठ व आरती कर क्षेत्र की मंगलकामना की. इस दौरान उन्होंने बारी- बारी से सभी नौ कुंजों का परिभ्रमण कर माथा टेका. नवकुंज के लिए अलग- अलग नौ कुंज में संकिर्तन का शुभारंभ किया गया जो निर्विवाद रूप से राधा गोविन्द नाम 9 दिन 9 रात तक गुंजायमान रहेगा.
महायज्ञ के लिए 58 संकीर्तन मंडली के करीब 12 सौ लोगों के ठहरने के लिए पंडाल, कमेटी पंडाल, स्वागत कक्ष व नाली में बांस पुल, बच्चे के लिए बिजली झूला, मौत का कुंआ आदि का निर्माण किया गया है, जो भक्तो को और आकर्षित कर रहा है.
विधायक ने कहा नो कुंजों में लगातार रात- दिन अखंड हरिनाम संकीर्तन चलेगा. उन्होंने श्रद्धा के इस महा आयोजनकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो, मुखिया राखोहरि सिंह मुंडा, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, भाजपा नेता भुषण मुर्मू, नव कुंज कमेटी के अध्यक्ष संजय मंडल, सुभाष दत्ता, संभूनाथ महतो, कालिदास आदित्यदेव, सपन सिंह देव, मनोरंजन महतो, श्याम सुंदर गोप आदि सोनार पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.
video