चांडिल: थाना अंतर्गत टाटा- रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाटा स्थित टोल प्लाजा के सभी स्थानीय कर्मियों ने मंगलवार को चांडिल एसडीओ शुभ्रा रानी को मांग पत्र सौंपा है. सौंपे गए पत्र में सभी स्थानीय टोल कर्मियों ने बताया कि टोल प्लाजा प्रबंधन सरकार द्वारा तय मजदूरी भी टोल कर्मियोने को नहीं दिया जाता है. इसके अलावा बारिश के मौसम में रेनकोट भी नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण भींग कर काम करना पड़ रहा है.
टोल प्रबंधके गोविंद सिंह भदौरिया से मजदूरी की मांग करने पर कर्मी को काम से निकालने की धमकी दी जाती है. किसी टोलकर्मी का वेतन रोक दिया गया है. साथ ही वेतन को लेकर अनुरोध करने पर टोल प्रबंधक गोविंद सिंह भदौरिया द्वारा आदिवासी सूचक गाली- गालोच किया जाता है तथा थाना से फोन करवाकर झूठे केस में फंसाने को लेकर डराया जाता है. वहीं भक्त भोगी पीड़ित स्थानीय टोल कर्मियों ने ईचागढ़ के जिप सदस्य ज्योतिलाल मांझी एवं गांव गणराज्य लोक समिति के संयोजक कर्मू मार्डी से मिलकर मामले से अवगत कराया. मौके पर बलराम मांझी, शंम्भू बेसरा, अजय हांसदा, लखन मार्डी, मोज्जाफार कैफ, सुखदेव महतो, शीमल हांसदा, परवेज आलम, सनातन हांसदा, निरंजन महांती, सन्तोष माझी, राज किशोर महतो, अग्दिश महतो, सोमनाथ रक्षित आदि मौजूद थे.