चांडिल Indianewsviral.co.in investigation बीते 16 फरवरी की शाम को चांडिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पाटा टोल प्लाजा में भगवाधारियों द्वारा मचाए गए तांडव में एक टोल कर्मी को गंभीर चोटें आई है और वह अभी जमशेदपुर टीएमएच में जिंदगी से जंग लड़ रहा है.
घायल टोल कर्मी कोई और नहीं एक शुद्ध सनातनी ब्राम्हण युवक है. अब इस मामले के सामने आने के बाद स्वयं को हिंदू और सनातन धर्म के रक्षक कहलाने वाले धर्म के ठेकेदार क्या कहेंगे ? क्या अब भी हैवान महंत विद्यानंद सरस्वती और उनके समर्थकों द्वारा टोल प्लाजा में किए गए तांडव को सही ठहराने का प्रयास करेंगे !
देखें महंत के गुंडों का आतंक
दरअसल, गत 16 फरवरी की शाम को पाटा टोल प्लाजा में ड्यूटी में तैनात टोलकर्मी चांडिल के चिलगु निवासी दीनबंधु पांडा की जमकर पिटाई कर दी गई. पाटा टोल प्लाजा कर्मी दीनबंधु पांडा उर्फ दीना पांडा सीने जगत से भी तालुक्कात रखते हैं. उनके निर्देशन में बनी एक देशभक्ति वीडियो एलबम “मिट्टी में तेरे” को झारखंड सरकार द्वारा आयोजित झारखंड अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 में दो अवॉर्ड प्राप्त हुए है. यह वीडियो एलबम यूट्यूब चैनल राठौर म्यूजिक पर रिलीज हुआ है. वे गीतकार भी है, उनके द्वारा लिखा गया गीत का वीडियो एलबम बड़े टीवी चैनल में प्रसारित किया गया है.