चांडिल/ Jagannath Chatterjee पिछले कई दिनों से एनएच 33 स्थित पाटा टोल प्लाजा के स्थानीय कर्मी वेतन वृद्धि, पीएफ सहित कई अन्य मांग कर रहे थे. कर्मियों ने इसकी जानकारी ओमप्रकाश को दिया. ओमप्रकाश ने इसपर पहल करते हुए मंगलवार को एनएच 33 स्थित पाटा टोल प्लाजा में गुरुचरण किस्कू, अरुप सिंह सहित कई लोगों के साथ पाटा टोल प्लाजा के मैनेजर गोबिंद भदोरिया एवं अश्रि्वनी सिंह के साथ बैठक किया.
विज्ञापन
इस बैठक में टोल कर्मियों के कई मांगों पर सहमति बनी. इसमें न्युनतम वेतनमान 9500 से बढ़ाकर 11500, पिएफ, ईएसआईसी के लाभ सहित कई मांगों पर सहमति बनी. इस मौके पर झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, गुरुचरण किस्कू, अरुप सिंह, ज्योति लाल माहली, मेहताब आलम सहित कई लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन