चांडिल: सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में भी पंचायत चुनाव नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मंगलवार को तीसरे दिन चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मुखिया के कुल 48 फॉर्म की बिक्री हुई, जबकि 14 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा. पंचायत समिति सदस्य के 38 आवेदन पत्र की बिक्री हुई, जबकि आठ प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.
वहीं 170 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के आवेदन पत्र की बिक्री हुई तथा 24 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मंगलवार को आवेदन पत्र लेने के लिए अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड व अंचल कार्यालय में प्रत्याशियों की भीड़ रही. मंगलवार को रूचाप पंचायत के मुखिया प्रत्याशी हेमलता मानकी ने नामांकन पत्र भरा. हेमलता मानकी चांडिल प्रखंड के मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र भरने वाली पहली प्रत्याशी रही. नामांकन पत्र भरने के बाद जैसे ही हेमलता मानकी बाहर निकली समर्थकों फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया.