चांडिल: नीमडीह जिला परिषद सामान्य सीट के बाद अब चांडिल भाग संख्या – 5 जिला परिषद सीट भी हॉट सीट बन गई हैं. महज 24 घंटे में चुनावी मैदान की तस्वीर बदल गई हैं, जिसके बाद राजनीतिक पंडितों के पसीने छूट रहे हैं.
चांडिल भाग – 5 की जिला परिषद प्रत्याशी अष्टमी रविदास को पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी घासीराम लायेक परिवार का आशीर्वाद एवं समर्थन मिल गया है.
दरअसल, यह सीट एससी महिला के लिए इस बार आरक्षित हैं. इस सीट से कुल पांच महिलाओं ने नामांकन पत्र भरा था. जिसमें से दो दमदार प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया. बताया जाता है कि निर्धारित समय पर व्यय ब्यौरा जमा नहीं करने के कारण मुन्नी लायेक एवं जाति प्रमाण पत्र में त्रुटि के चलते पूनम देवी का नामांकन रद्द किया गया है. मुन्नी लायेक ने 2015 में वार्ड पार्षद चुनाव लड़ा था, जिसका ब्यय ब्यौरा समय पर जमा नहीं किया था. वहीं, आज स्क्रूटनी में पिंकी लायेक, अष्टमी रविदास व लक्ष्मी कालिंदी के नामांकन पत्र को स्वीकार कर लिया गया है. अब इस सीट पर तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.
स्क्रूटनी के बाद अष्टमी रविदास अपने समर्थकों के साथ चांडिल के भुइयांडीह स्थित घासीराम लायेक के घर पहुंची. यहां पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी घासीराम लायक, मुन्नी लायेक, ग्रामप्रधान बहादुर लायेक एवं परिवार के सभी सदस्यों ने अष्टमी को आशीर्वाद एवं समर्थन किया. घासीराम लायेक व मुन्नी लायेक ने कहा कि अष्टमी उनकी बेटी की तरह है, एक गरीब परिवार की सदस्य हैं. इसलिए अष्टमी को उनके परिवार का आशीर्वाद है. घासीराम लायेक ने कहा कि वे ग्रामीणों के बीच जाएंगे और अष्टमी के पक्ष में वोट मांगेंगे. घासीराम लायेक ने निवर्तमान जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायक पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले सात वर्षों में क्षेत्र में एक भी विकास का काम नहीं हुआ है, लेकिन व्यक्तिगत विकास जरूर देखने को मिल रहा है.
बता दें कि पिछले पंचायत चुनाव में ओमप्रकाश लायक जिला परिषद सदस्य के रूप में विजयी घोषित हुए थे. वहीं, घासीराम लायेक चुनावी मैदान में दूसरे स्थान पर थे.