चांडिल: गुरुवार की शाम पंचायत चुनाव का शोर थम गया. चुनावी भोंपू बंद होने के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं, और सभी बूथ स्तर पर बहुमत हासिल करने की जुगत में जुट गए हैं. चांडिल अनुमंडल के चौक- चौराहे से लेकर गांव की तंग गलियों में भी आज प्रत्याशियों के नाम के साथ जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को चांडिल भाग 5 से जिला परिषद प्रत्याशी अष्टमी रविदास ने भव्य पदयात्रा निकाली. इस बार चांडिल के लोगों ने कहीं न कहीं विकास के मुद्दे को गंभीरता से लिया है, तभी तो अष्टमी रविदास के समर्थन में सभी वर्ग के लोग एकसाथ खड़े हो गए. गुरुवार को यहां ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला. जहां विचारधारा की दूरियों को भूल सभी दलों के लोग विकास के मुद्दे एक मंच पर आ गए हैं. जिला परिषद प्रत्याशी अष्टमी रविदास के पदयात्रा में समर्थन देने भाजपा, झामुमो, आजसू के प्रायः सभी कद्दावर नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. वहीं, चांडिल बाजार के व्यवसायी, दुकानदार, ऑटो रिक्शा चालकों ने भी अष्टमी को समर्थन किया. इस पदयात्रा में युवाओं ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया. चांडिल तांती बांध से शुरू हुई पदयात्रा पूरे चांडिल बाजार, डैम रोड, मठिया रोड आदि का भ्रमण किया.
बोली अष्टमी कोई संदेह नहीं, जनता इस बार चांडिल की बेटी को देगी जिम्मेदारी
पदयात्रा के दौरान जिला परिषद प्रत्याशी अष्टमी रविदास ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कोई किंतु- परंतु या संदेह नहीं है, इस बार जनता चांडिल की बेटी अष्टमी को जिला परिषद सदस्य की जिम्मेदारी देगी. उन्होंने कहा कि पिछले कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की सहायता करके काम का नमूना पेश कर चुकी हूं, इसलिए जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. अष्टमी ने कहा कि जिला परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित होने पर सर्वप्रथम चांडिल बाजार एवं अन्य भीड़भाड़ वाले जगहों पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण एवं साफ- सफाई की व्यवस्था करूंगी. वहीं, चांडिल बाजार की मुख्य समस्या नियमित नाली सफाई को प्रथमिकता देने की बात उन्होंने कहीं. इसके अलावा महिलाओं की शिक्षा और युवाओं के स्वरोजगार के लिए भी काम करने की घोषणा की. अष्टमी रविदास ने चांडिल की जनता से एयर कंडीशनर छाप पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. इस पदयात्रा में सीएम हेमंत सोरेन के मामा चारु चांद किस्कु, झामुमो के कद्दावर नेता सुखराम हेम्ब्रम, वरिष्ठ नेता तरुण डे, पूर्व विधायक स्वर्गीय साधुचरण महतो के पत्नी व भाजपा नेत्री सारथी महतो, मंडल अध्यक्ष खगेन महतो, महेश कर्मकार, आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, चुनाव प्रभारी प्रवीण महतो, बॉबी जालान, आशीष कुंडू, नितेश तिवारी, प्रभात पोद्दार, दिवाकर सिंह, रामकृष्ण महतो, राजू दत्ता, अजय महतो, बिजय मोदक, मदन प्रमाणिक, षष्टी मोदक समेत सैकड़ों महिला व पुरूष शामिल थे.
आदिवासी समाज की दुलारी अष्टमी रविदास करेगी सबका भला : चारु चांद किस्कु
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा चारु चांद किस्कु ने दावा किया है कि अष्टमी रविदास भारी मतों से विजयी घोषित होंगी. क्षेत्र के आदिवासी अष्टमी के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करेंगे, क्योंकि अष्टमी आदिवासी समाज की दुलारी है. अष्टमी हमारे समाज के परिवार का सदस्य है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अष्टमी रविदास क्षेत्र में विकास का काम करेगी.
पंचायती राज व्यवस्था में गांव के विकास के लिए परिवर्तन भी जरूरी: सुखराम हेम्ब्रम
झामुमो के कद्दावर नेता सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में समाज के दबे कुचले, शोषित, पीड़ित को प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना चाहिए. इसके लिए परिवर्तन जरूरी है. उन्होंने कहा कि युवाओं को जागरूक होने की जरूरत है, तभी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है. सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि अष्टमी रविदास स्वच्छ और ईमानदार छवि की प्रत्याशी हैं, इसलिए सभी वर्ग का समर्थन मिल रहा है.
भाजपा का हर कार्यकर्ता अष्टमी के पक्ष में है: सारथी महतो
ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधुचरण महतो की पत्नी एवं भाजपा नेत्री सारथी महतो ने भाजपा कार्यकर्ताओं को अष्टमी रविदास के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कराने का दिशा- निर्देश दिया. सारथी महतो ने कहा कि अष्टमी रविदास के पक्ष में हर एक भाजपा कार्यकर्ता खड़ा है. उन्होंने कहा कि अष्टमी जैसे युवतियों को पंचायत के विकास में भागीदारी मिलने से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और युवाओं में जागरूकता बढ़ेगी.
आने वाले समय में दलित – पिछड़ों की आवाज बनेगी अष्टमी: दुर्योधन गोप
जिला परिषद प्रत्याशी अष्टमी रविदास के पदयात्रा में शामिल आजसू पार्टी के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने जोर- शोर से नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि इस पंचायत चुनाव में चांडिल की जनता ने अष्टमी रविदास को समर्थन कर दिया है और बहुमत भी देगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अष्टमी रविदास क्षेत्र के दलित पिछड़ों की आवाज बनेगी. दुर्योधन गोप ने जनता से अष्टमी के पक्ष में मतदान करने का अपील किया.