दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल- मुरी रेलखंड के झिमडी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे पुलिस व ग्रामीणों के बीच शुक्रवार को जोरदार झड़प हुई.
बताया जा रहा है, कि रेलवे पुलिस द्वारा झिमडी स्टेशन के समीप लगनेवाले बाजार में फुटपाथी दुकानदारों से किसी चीज का चंदा लिया जा रहा था. जिसका किसी युवक ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो बनाते देख रेलवे पुलिस उस पर टूट पड़े व मोबाइल छीनकर कर वीडियो जबरन डिलीट करा दिया. इसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया और ग्रामीण व पुलिस में झड़प हो गयी.
video
देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और ग्रामीणों ने रेल पुलिस को घेर लिया. घटना की सूचना पर सुईसा से रेलवे के वरीय अधिकारी झिमड़ी पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर मामले को शांत कराया. हालांकि मामले पर रेल पुलिस के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. वहीं ग्रामीणों की माने तो रेल पुलिस द्वारा स्टेशन के समीप दुकान लगाने के एवज में पैसे वसूले जाते हैं. उसके बाद भी किसी अनुष्ठान या कार्यक्रम के नाम पर आए दिन रेल पुलिस जबरन वसूली करने पहुंच जाते हैं जिससे फुटपाथी दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है. फिलहाल मामले को शांत करा दिया गया है.
video