चांडिल: मंगलवार को जिला पुलिस कप्तान मुकेश कुमार लुणायत ने “ऑपरेशन प्रहरी” के चांडिल में पैदल गश्ती की. उन्होंने चांडिल थाना से चौक बाजार, तांती बांध के रास्ते एनएच 32 होते हुए चांडिल स्टेशन चौक तक पैदल गश्ती कर स्थिति का जायजा लिया.
विज्ञापन
इस अवसर पर चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक और अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी एवं बल भी मौजूद थे. मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक ने नशाखोरी, अड्डेबाजी, छेड़खानी, सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग और अन्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रहरी पहल की शुरूआत की है. इसके तहत जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस पैदल गश्ती कर इन पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है.
विज्ञापन