चांडिल (Manoj Swarnkar) बुधवार को चांडिल चौक बाजार में ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो पर बलात्कार तथा उसके साथ उसके परिवार के सदस्यों की हत्या के दोषी जेल में सजा काट रहे 11 कैदियों को रिहा करने के खिलाफ एक नुक्कड़ सभा किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के झारखंड राज्य प्रभारी कॉमरेड सनका महतो ने कहा की 2002 के गुजरात दंगों के दौरान एक गर्भवती महिला, बिलकिस बानो से बलात्कार और उसके बच्चे की हत्या सहित सामूहिक हत्या और बलात्कार के लिए दोषी ठहराए गए सभी ग्यारह उम्रकैदियों की रिहाई अत्यंत निंदनीय और चौंकाने वाली है.
इस कार्यक्रम मैं दुखनी मांझी, अनुराधा महतो, तूस्टो मछुआ भुजंग मछुआ, युधिष्ठिर प्रमाणिक, कैलाश महतो, हराधन महतो,अनंत महतो आदि उपस्थित थे.