चांडिल/ Sumangal Kundu चौक बाजार में ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा चांडिल के सचिव अनंत कुमार महतो ने कहा कि पिछले कई महीनों से चांडिल स्टेशन से संबंधित समस्याएं एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने, लोकल ट्रेनों में भाड़ा वृद्धि वापस लेने, स्टेशन परिसर की साफ- सफाई आदि मांगो को लेकर लगातार आंदोलन चल रही है. इसी आंदोलन के दवाब मे ही आगामी 27 अप्रैल से तीन एक्स्प्रेस ट्रेन टाटा- छपरा एक्स्प्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और टाटा- गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल स्टेशन पर दिया गया.
विगत कुछ दिनों पहले एक एक्स्प्रेस ट्रेन हटिया- हावड़ा क्रिया योग एक्स्प्रेस का ठहराव संचालित किया गया था. इससे यह साबित होता है की जनजीवन के ज्वलंत समस्याओं का एकमात्र समाधान जन आंदोलन ही है. उन्होंने मांगो को पूरा करने के लिए रेलवे प्रशासन एवं आंदोलन में सहयोग देने वाले सभी आम जनताओं का धन्यवाद किया. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि, जिन मांगो को पूरा नहीं किया गया है, उन सभी मांगो को लेकर आंदोलन जारी रहेगा.
क्या है बाकी मांगें
1. साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल स्टेशन में देना होगा
2. इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल स्टेशन में देना होगा
3. टाटा आसनसोल एक्सप्रेस का ठहराव चांडिल स्टेशन में देना होगा.
4. पैसेंजर ट्रेनों से एक्सप्रेस का भाड़ा वसूलना नहीं चलेगा
5. चांडिल स्टेशन को प्रदूषण मुक्त करना होगा.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा के आशुदेव महतो, विशेश्वर महतो, भुजंगो मछुआ, हाराधन महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक के साथ कई मौजूद रहे.