चांडिल Manoj Swarnkar नीमडीह प्रखंड के तनकोचा गांव में मांझी बाबा ठाकुर दास मांझी की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया. बैठक में पिछले दिन 14 जुलाई 2022 को नीमडीह के जिला परिषद सदस्य असित सिंह पातर, बाहरी व्यक्ति आकाश महतो एवं विश्व हिंदू परिषद के नेताओं द्वारा गांव में बरसों से अमन चैन के साथ रह रहे आदिवासी समाज के लोगों को आपस में लड़ाने और दंगा फैलाने का कुचक्र रचने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया गया.
इसके विरोध में सभी उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर पहचानने की जरूरत है. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनांक 18 जुलाई 2022 दिन सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल के कार्यालय में एक मांग पत्र सौंप कर ऐसे लोगों को चिन्हित करा कर जो गांव का वातावरण को बेवजह तूल देकर सौहार्द पूर्ण वातावरण को बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं वैसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी. इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आदिवासी समुदायों के साथ ऐसे बेवजह का अनाप- शनाप आरोप लगाकर प्रताड़ित करने का जो प्रयास करेगा उसको आदिवासी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. इस मौके पर समाजसेवी सुखराम हेंब्रम, बातकोमकोचा माझी बाबा मोहित मुर्मू, शहरबेड़ा माझी बाबा ताराचंद टुडू, कुर्ली माझी बाबा संजीव टुडू, चौका माझी बाबा महेंद्र नाथ टुडू, भादुडीह माझी बाबा बुद्धेश्वर मार्डी, दुबराजपुर मांझी होपोन कृष्णा बेसरा, रुपाली मार्डी, बाहा मार्डी मुख्य रूप से मौजूद थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन