चांडिल : नीमडीह प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर ब्लॉक मैदान में रघुनाथपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने बल्लेबाजी कर किया. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी व युवाओं को खेलकूद, शिक्षा आदि क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए वे सदैव सहयोग करने के लिए वह तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही खेलों को जीवन जीने का आधार माना गया है. इससे हमारे शरीर का विकास तो होता ही है, साथ ही यह हमारे जीवन को भी सफल बनाता है.
उन्होंने कहा कि हमारे देश में सरकार खेल में ख्याति प्राप्त खिलाड़ियो को अनेक पुरस्कारों से सम्मानित करती है. अर्जुन एवं द्रोणाचार जेसे पुरूस्कार इसी श्रेणी मे आता है. खेलकूद में भारत के महिलाओं ने भी इस दिशा मे नाम रोशन किया है, जैसे पीटी उषा, मेरी कॉम, सायना नेहवाल, सानिया मिर्ज़ा, दीपिका कुमारी जैसे महिला खिलाड़ियो ने खेलो के विभिन्न वर्गो मे सफलता अर्जित की है. इनमें से पीटी उषा दौड़ में, मेरी कॉम मुक्केबाज़ी में, सयना नेहवाल बैटमिंटन में, सानिया मिर्ज़ा टेनिस में, दीपिका कुमारी तीरंदाजी में सफलता हासिल कर देश का नाम गौरवान्वित किया है.
उन्होंने कहा कि खेलो को भारतीय संस्कृति एवं एकता का प्रतीक भी कहा जाता है, इसमे कोई भी जाति भाषा तथा धर्म का विरोध नही किया जाता, कोई भी किसी भी धर्म का व्यक्ति इसे खेल सकता है. इस प्रकार खेल हमारे मार्ग की प्रगति को सुनिश्चित कर एक सफल जीवन बनाने में सहायक है.
हरेलाल महतो ने कहा कि खेलो के सम्बंध मे हमारा देश अंतरराष्ट्रीय रूप से सफलता प्राप्त कर चुका है. क्रिकेट, कुश्ती, मुक्केबाज़ी, बैडमिंटन, निशानेबाजी सभी वर्गो में अपनी कुशलता से प्रसिद्धि हासिल की है. सुशील कुमार “विश्व कुश्ती चेम्पियनशिप” मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले पहले पहलवान हैं, महिला मुक्केबाज मेरी कॉम एक प्रसिद्ध मुक्केबाज़ है, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मणिपुर राज्य से की. उन्हें भारत सरकार द्वारा विभिन्न पुरस्कार जेसे पदमश्री, अर्जुन पुरस्कर, राजीव गांधी खेल पुरस्कर आदि से नवाजा है.
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाला ओलंपिक खेल, जो हर चार साल के अंतराल मे आयोजित किए जाते है, में भी भारत ने सफलता हासिल की है. वर्ष 2012 में भारत ने 4 कांस्य एवं 2 रजत इस तरह 6 पदक प्राप्त कर गौरवान्वित किया है। अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले खेल जैसे कॉमनवेल्थ गेम्स तथा एशियाई खेलो मे भी भारतीय खिलाड़ियो ने अपना नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है. इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय सचिव रवि शंकर मौर्य, अमूल्य महतो, ग्राम प्रधान श्यामल महतो, दीपु प्रमाणिक, बलराम महतो, निरंजन कुमार, प्रभात प्रमाणिक, राकेश धवन, मंगल सिंह, लक्ष्मण महतो, कबीर प्रमाणिक, सुरेश योगी, आलोक कुमार, महेश्वर कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.