चांडिल/ Afroz Mallik सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना पुलिस ने अवैध विस्फोटकों के सप्लायर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए सप्लायर का नाम वासुदेव महतो है. पुलिस ने उसके पास से 399 पीस जिलेटिन, एक देशी पिस्तौल, एक मैगजीन, चार जिंदा गोली और एक एंड्रॉयड फोन बरामद किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए नीमडीह थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान ने बताया कि एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर गुंडा गांव के डीटांड टोला निवासी वासुदेव महतो के घर पर छापेमारी की गई. उसके घर से अवैध रूप से रखे जिलेटिन, देसी पिस्टल, मैगजीन आदि बरामद किए गए है. पुलिस को वासुदेव की लंबे समय से तलाश थी. बताया जाता है कि वासुदेव इलाके के पत्थर माफियाओं को अवैध रूप से विस्फोटक सप्लाई करता है. उसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.