चांडिल/ Jagannath Chatterjee नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक एनएच 32 के मरम्मती के कार्य का टेंडर निकाला है. मालूम हो कि चांडिल गोल चक्कर से जामडीह तक सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए सांसद संजय सेठ लगातार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं एनएचएआई के अधिकारियों से पत्राचार एवं फोन के माध्यम से सड़क की मरमती के लिए वार्ता कर रहे थे.
एनएचएआई के अधिकारियों ने रेलवे की जमीन में सड़क निर्माण का मामला उठाया था, जिसमें सांसद ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं रेलवे के उच्च अधिकारियों से पत्राचार एवं वार्ता कर रेलवे की जमीन में रोड निर्माण के लिए एनओसी उपलब्ध करवाया.
एनएचएआई के अधिकारियों ने एनओसी मिलते ही प्राक्कलन तैयार कर इस रोड निर्माण का टेंडर निकला है. बता दें कि रोड मरम्मती का कार्य इस क्षेत्र की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग थी. सांसद ने एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कर निर्देश दिया है कि रोड की मरमती का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो.