चांडिल (Manoj Swarnkar) सोमवार देर रात सरायकेला- खरसवां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत एनएच 33 नरगाडीह में सड़क किनारे खड़ी ट्रक के ऊपर हाई वोल्टेज बिजली के तार गिरने से ट्रक में भयानक आग लग गई हैं.
गनीमत रही ट्रक में चालक नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एनएच 33 नरगाडीह में एनएच 33 में हाई वोल्टेज तार टूटकर गिर गई. यहां स्थित एक लाइन होटल में भोजन करने के लिए रुकी कई वाहन खड़े थे. बिजली तार टूटकर उन्हीं वाहनों के ऊपर गिर गई. इससे वहां खड़ी एक ट्रक में बिजली तार के शॉर्ट सर्किट से भयानक आग लग गई. वहीं, एक टिप ट्रेलर में भी हल्की आग लगने की सूचना है.
उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी. वहीं, थाना प्रभारी ने बिजली कनेक्शन काटने के लिए विभाग को सूचना दी. हालांकि, स्थानीय लोगों ने दमकल वाहन आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया था. एतिहात के तौर पर दमकल कर्मियों ने भी आगलगी वाहन पर पानी के फव्वारे बरसाए. बताया जा रहा है कि एक ट्रक का आधा हिस्सा जल चुका है. इससे ट्रक मालिक को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि बिजली तार टूटने के समय वाहनों में कोई चालक व खलासी मौजूद नहीं था. सभी वहां के होटलों में भोजन करने गए थे. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
video