चांडिल: कांची सिचाई योजना अंतर्गत ईचागढ़ शाखा नहर के पक्कीकरण सहित पुनर्स्थापन कार्य का भूमि पूजन गुरुवार को विधायक सविता महतो ने डुमटांड में विधिवत शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कांची से ईचागढ़ के मैसाड़ा तक शाखा नहर का पक्कीकारण होगा जिससे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगी.
उन्होंने कहा नहर का पक्कीकरण होने से अब किसानों को खेती के लिए 12 महीना नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. विधायक ने कहा नहर के पक्कीकरण का कार्य करीब 42 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. वहीं विधायक ने नहर पक्कीकरण करने वाले संवेदक को निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर काबलु महतो, गुप्तेश्वर महतो, निताई उरांव, पंचानन पातर, विश्वनाथ उरांव, पशुपति बागची, हरेन महतो, अधर महतो, हरेन महतो, सपन सिंहदेव, अभय यादव आदि काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.