चांडिल: झारखंड आंदोलनकारी सुनील महतो की माता एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो की सास मेनका महतो का बीते दिनों निधन हो गया था. बुधवार को श्राद्धकर्म में आम से लेकर खास लोग उनके पैतृक आवास सिरूम पहुंच कर स्व मेनका महतो के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि देने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, गम्हरिया के जिला परिषद सदस्य स्नेहा महतो, सरायकेला के जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार, कुचाई के जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम, खरसावां प्रखंड प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, कुचाई प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, सरायकेला प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी गागराई, गम्हरिया प्रखंड प्रमुख अनीता टुडू, राजनगर जिला परिषद सदस्य मालती देवगम, ईचागढ़ के पूर्व विधायक की पत्नी सारथी महतो, ईचागढ़ के प्रमुख गुरूपद मार्डी समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.