चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत चिलगु श्मशान घाट पर नववर्ष के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया है. मेले में मुर्गा पाड़ा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है. पर मेले को लेकर एक सवाल हर किसी जेहन में आ रहा है कि क्या अन्य मेले की भांति यहां पर भी जुआ करवाया जाएगा? क्या यहां भी हब्बा-डब्बा, जुआ तथा मुर्गा लड़ाई में नोट लुटाए जाएंगे? यहां एक जनवरी से तीन जनवरी तक मुर्गा लड़ाई तथा विभिन्न प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
चिलगु से एक किलोमीटर दूर चांडिल थाना के भुइयाडीह में हाल ही में क्रिसमस के मौके पर तीन दिवसीय मेला आयोजित किया गया था. जहां जमकर जुआ चला. और तो और पुलिस को जानकारी मिलने के बावजूद मेला कमिटी के विरुद्ध किसी तरह की कारवाई नहीं की गई. यह आश्चर्यजनक बात है. इस हिसाब से चिलगु में लगने वाले मेले में जुआ खेल होने की प्रबल संभावना है. यदि उचित समय पर पुलिस द्वारा आवश्यक कारवाई नहीं होती हैं तो न जाने कितने ही लोग जुआ खेलकर अपनी गाढ़ी कमाई को लूटा देंगे.