चांडिल (Manoj Swarnkar) नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वधान मे सरायकेला जिले के चांडिल प्रखंड अन्तर्गत रूचाप पंचायत भवन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीनबंधु महतो के नेतृत्व में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर युवा मण्डल के विकास को लेकर जानकारी दी गई.
इस कार्यक्रम में सभी नए क्लब बोराबिंदा, पथराकुन, धुनाबुरू, दुलमी, बालीडीह, मातकमडीह, कटिया, कांगलाटार, गांगूडीह, चिलगु, गुराडीह और अन्य क्लब का फॉर्म जमा लिया गया और जितने बाकी हैं, उसे जल्द जमा करने को कहा गया. मौके पर मुख्य अथिति के रुप में रूचाप पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बहादुर कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वय सेवक दीनबंधु महतो, सोमरा हांसदा, सुकरंजन कुमार, बबिता कुमारी, लक्ष्मी महतो, अनिता महतो,वार्ड सदस्य सुसेन मार्डी,वार्ड सदस्य सावित्री सिंह सरदार, रामदयाल सिंह सरदार, मंगल सोरेन, मृत्युंजय रोहिदास, प्रीतम कुमार तिवारी एवं ओर कई युवा युवती उपस्थित थे.