चांडिल/ Afroz Mallik झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर ईचागढ़ विधानसभा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन रविवार को रांची सांसद संजय सेठ ने फीता काटकर किया. इस मौके पर सरायकेला- खरसावां जिला भाजपा अध्यक्ष उदय सिंहदेव, आजसू जिला अध्यक्ष सचिन महतो सहित दोनों ही दालों के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दे कि इस सीट से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में आजसू नेता हरेलाल महतो चुनावी मैदान में है. मीडिया से बातचीत करते हुए संजय सेठ ने बताया कि झारखंड में इस बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. ईचागढ़ विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो प्रचंड जीत के साथ चुनाव जीतने जा रहे हैं.
संजय सेठ ने झामुमो- कांग्रेस और राजद गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में इस सरकार ने राज्य को गर्त में धकेल दिया है. 23 नवंबर को इस भ्रष्टाचारी सरकार की विदाई तय है. उन्होंने “इंडिया” गठबंधन के नेताओं पर महिला प्रत्याशियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की जनता इसका हिसाब लेगी.
सांसद संजय सेठ ने बीजेपी के मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बनते ही हर महीने की 11 तारीख को गोगो दीदी सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में ₹2100 की सम्मान राशि भेजी जाएगी. महिलाओं को 50 लाख तक की जमीन के लिए मात्र एक रुपए स्टांप ड्यूटी लगेगी. पिछले रघुवर सरकार में यह योजना लागू की गई थी, मगर हेमंत सोरेन सरकार ने इसे बंद कर दिया था. इसके अलावा मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग को पुन: शुरू किया जाएगा. सरकारी संस्थानों में रिक्त पदों को भरा जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मुफ्त बालू दी जाएगी. संजय सेठ ने वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए दावा किया कि इस बार इस बार बीजेपी अपने पारंपरिक सहयोगी आजसू और लोजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है.