चांडिल (Manoj Swarnkar) डैम रोड स्थित चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चांडिल एसडीएम रंजीत लोहरा शामिल हुए.
विज्ञापन
कार्यक्रम का एसडीएम रंजीत लोहरा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस मौके पर एसडीएम रंजीत लोहरा ने बताया कि इस ग्रामीण क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज होना सौभाग्य की बात है, जिससे यहां के छात्रों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का अवसर मिलेगा. इस दौरान चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट को देखा तथा छात्रों के प्रयासों की सराहना की. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य नीरज प्रियदर्शी एवं कॉलेज के प्रोफेसर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
विज्ञापन