चांडिल/ Sumangal Kundu कवि गुरु रविंद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के अवसर पर नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह में एएसजी आई हॉस्पिटल के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.
संस्थान के संस्थापक सह निदेशक डॉ जटा शंकर पांडे ने कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा गरीब परिवारों के सदस्य को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा पहुंचाना संस्थान का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवा की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मानव सेवा सर्वोच्च धर्म है, यदि इंसान के दिल से परोपकारी गुण गायब हो गया तो यह संसार पशुवत हो जाएगा. जहां चार पैरों के जानवर और मनुष्य में कोई फर्क नहीं रह जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी समाज अथवा राष्ट्र की उन्नति व प्रगति के लिए सभी लोगों का खुशहाल होना जरुरी हैं. यदि कुछ लोग भी दुखों से पीड़ित रहेगे तो वह समाज आगे नही बढ़ पाएगा. यदि समाज के एक तबके के पास सुख सुविधा हो और दूसरे लोग कष्ट से जीवन यापन कर रहे है तो वह समाज निश्चय ही दुर्गति को प्राप्त होगा. इस अवसर पर श्याम बिहारी शर्मा, नजमुल हसन, आनंद मिश्रा, संजय कुमार, शांतिराम महतो आदि उपस्थित थे.