जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे चांडिल थाना अंतर्गत टेंथ माइल स्टोन के पास बीती रात अपराधियों ने कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल (39) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इधर, घटना के बाद मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ सुनिल कुमार रजवार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. जिसमें अंचल निरीक्षक अजय कुमार, चांडिल थाना प्रभारी, कपाली थाना प्रभारी और चौका थाना प्रभारी को शामिल किया गया है. जांच में जमशेदपुर पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है. वहीं पति रवि की गतिविधि भी जांच के घेरे में है.
रवि के अनुसार अपराधी दो की संख्या में आए और बंदूक सटा दी. अपराधियों ने पहले उसपर गोली चलाई पर पिस्टल लॉक हो गई वहीं ज्योति पर चलाई गई गोली उसके सिर पर लग गई. ज्योति को टीएमएच पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर, शनिवार दोपहर ज्योति के शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम हाउस में भी यह संशय बना रहा कि शव मायके पक्ष लेकर जाएगा या ससुराल पक्ष. अंत में शव को ससुराल पक्ष ले गए और शव का अंतिम संस्कार किया. मामले को लेकर अब तक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई है.
इधर, मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि रवि और ज्योति के बीच के संबंध सही नहीं थे. कई बार रवि ने ज्योति के साथ मारपीट भी की थी जिसकी शिकायत ज्योति करती थी. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच बैठक कर समक्षौता भी किया गया था बावजूद इसके मारपीट की जाती रही. वहीं रवि का कहना है कि ज्योति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए वह अक्सर मारपीट करती रहती थी. ज्योति का इलाज भी चल रहा था.
इधर, रंगदारी मांगने के मामले में सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पूर्व में शिकायत की गई थी जिसकी जांच की जा रही है कि अनुसंधान कहा तक किया गया. वह खुद मामले की जांच कर रहे है. अगल सीतारामडेरा थाना प्रभारी की लापरवाही पाई गई तो उन्हे ससपेंड किया जाएगा.