चांडिल/Jagannath Chatterjee थाना क्षेत्र के चैनपुर में निवासी 18 वर्षीय युवक विनय मुर्मू की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. युवक का शव घर से करीब आधा किलोमीटर दूर गांव के ही खेत में मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्रामीण जब मवेशी को चराने खेत जा रहे थे, उसी समय खेत में युवक के शव को देखा. शव मिलने की सुचना ग्रामीणों ने युवक के घर वालों एवं चांडिल पुलिस को दी. मृतक घर का इकलौता बेटा था. घटना की सूचना मिलने पर चांडिल थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव घटना स्थल एवं मृतक के घर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है. चांडिल थाना प्रभारी ने कहा पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. बता दें कि पिछले एक महीने के भीतर चांडिल थाना क्षेत्र में महिला सहित पांच युवकों की हत्या हो चुकी है. सभी मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं. जिससे चांडिल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.
