CHANDIL सरायकेला- खरसावां जिले के चिलगू निवासी सविता सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इधर सूचना पाकर सविता के परिजन भी शहर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
लगाया.
रांची जिले के सिल्ली निवासी सविता की शादी 10 साल पहले चिलगू के मंटू सिंह से हुई थी. दोनो के 8 और 6 साल के बेटे आयुष और मनीष भी है. मामले को लेकर सविता की छोटी बहन डॉली ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने शादी के समय दहेज नहीं दिया था, जिसको लेकर ससुराल पक्ष के लोग अक्सर सविता के साथ मारपीट करते थे. ससुराल पक्ष के लोगों ने इस घटना की जानकारी भी नही दी. वे लोग रात 2 बजे सविता के ससुराल पहुंचे फिर भी उन्हे घटना के बारे में कुछ नही बताया गया. आज सुबह उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचने पर पूरी
जानकारी दी गई. वहीं सविता के देवर राजू सिंह ने बताया कि रात को उनकी भाभी ने ग्लास में कुछ पिया था. यह देखकर उन्हें सीधे एमजीएम अस्पताल लाया गया. यह
डॉक्टरों ने जांच के बाद सब कुछ ठीक बताया. लगभग एक
घंटे के बाद उसकी मौत हो गई.