चांडिल: ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने गुरुवार को नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत दो सड़क तथा लघु सिचाई से ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बारुणा नाला पर चेक डैम निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत शिलापट्ट का अनावरण व नारियल फोड़कर किया.


इस दौरान विधायक ने नीमडीह के आरईओ रोड से काशीडीह होते हुए मधुपुर तक 2.12 किमी 1 करोड़ 88 लाख व पीडब्लूडी रोड बांदु निर्मल महतो चौक से बागड़ी लागड़ी होते हुए डूंगरीपार तक 7 किमी 5 करोड़ 31 लाख रुपये तथा ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में बट बृक्ष के सामने बारुणा नाला पर करीब 78 लाख की लागत से चेक डैम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
विधायक ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा करीब 7 करोड़ की लागत से दोनों सड़क व करीब 78 लाख रुपये की लागत से चेक डैम का निर्माण होगा. उन्होंने कहा सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को यातायात में सुविधा होगी एवं चेक डैम का निर्माण होने से सिंचाई के लिए 12 महीने पानी उपलब्ध होगा जिससे किसान अपना फसल उपजा सकेंगे और लाभान्वित होंगे. विधायक ने सड़क व चेक डैम निर्माण करने वाले संवेदक को निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप, बाड़ेदा मुखिया वरुण सिंह, राहुल वर्मा, सुनिल सिंह, सुजीत महतो, नीलकमल महतो, ग्राम प्रधान गृहीराम सिंह, उपमुखिया मनसा सिंह, मंगल माझी, अनिल माझी, हरिचरण महतो, साधु महतो, जादूपति महतो, लाकड़ी पंचायत मुखिया सरला देवी, उपमुखिया नारायण गोप, रूपक महतो, प्रशांत पाण्डे, जमशेद माझी, शिक्षित माझी अमर मंडल, बिनोद सिंह आदि काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे.
