चांडिल: अनुमंडल कार्यालय परिसर में शनिवार को विधायक सविता महतो ने चांडिल अनुमंडल के सभी कंपनी द्वारा किए गए सीएसआर कार्यों की समीक्षा की. और सभी कंपनियों को ससमय अपना सामाजिक दायित्व निर्वाह करने का निर्देश दिया.
साथ ही विधायक ने सभी कंपनियों से सीएसआर कार्यों के तहत चांडिल बाजार के बजबजाती नाली को साफ करवाने, कंपनी द्वारा किए जा रहे वायु प्रदूषण को रोकने, सभी कंपनियों द्वारा तीन पानी टैंकर व एक एम्बुलेंस की सेवा देने, असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण करने, क्षेत्र में आने वाले आपदा के समय जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज, कपड़ा, तिरपाल आदि जरूरी सामग्रियों का वितरण करने की अपील की.
उन्होंने कहा हर दो माह में एक बार बैठक कर सभी कंपनी द्वारा किए गए सीएसआर कार्यों की समीक्षा की जाएगी. साथ ही विधायक ने समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं हुए कंपनी को शकॉज करने का करने का भी निर्देश दिया. वही उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र में स्थापित सभी कंपनियों को राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने के निर्देश का पालन करने को कहा. साथ ही उन्होंने कंपनी द्वारा मजदूरों के प्रति लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कंपनी में काम करने वाले मौजदूरों को सुरक्षा सम्बंधित सभी मानको को पूरा करने का निर्देश दिया.
इस बैठक में चांडिल अनुमंडल में स्थापित 15 कंपनियों में 10 कंपनी के अधिकारी ही शामिल हुए. इस अवसर पर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय, मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु, जिला परिषद प्रतिनिधि ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, सुधीर किस्कु समेत कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे.