चांडिल: चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर से गुरुवार को कोविड-19 टीका जागरूकता रथ का रवाना विधायक सविता महतो, अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा व ईचागढ़ के अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि कोविड-19 टीका जागरूकता रथ ईचागढ़, कुकड़ू व निमडीह प्रखंड के विभिन्न गांव में जाकर प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक करने की काम करेगी, ताकि लोग नि:संकोच होकर कोविड-19 का टीकाकरण कराएं. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने कहा कि टीका जागरूकता रथ पूरा महीना अनुमंडल के विभिन्न गांव में जाकर लोगो के बीच प्रचार प्रसार करेगी. मौके पर ईचागढ़ के अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो, चांडिल के चिकित्सा प्रभारी डॉ एच एस शेखर, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन