चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर जिला खनन विभाग रेस है. जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला खनन विभाग एवं अंचल अधिकारी ईचागढ़ के संयुक्त छापेमारी अभियान में पातकुम में अवैध बालू परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को जप्त किया गया जिसे ईचागढ़ थाना के सुपुर्द कर दिया गया है.

जारी रहेगा अभियान: डीएमओ
जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बताया कि दोनों ट्रैक्टरों के चालक मौका देखकर भागने में सफल रहे. फिलहाल अग्रेतर करवाई जारी है. मालूम हो कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र में लगातार अवैध बालू के खिलाफ खनन विभाग कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके क्षेत्र में बालू माफिया सक्रिय है. हाल के दिनों में किए गए कार्रवाई के दौरान लगभग 85 हजार सीएफटी अवैध बालू का भंडारण पकड़ा गया है. इसके अलावा पांच हाईवा जप्त किया गया है. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
जिम्मेदार कौन !
इधर खनन विभाग के इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. सवाल यह उठता है कि बार- बार कार्रवाई के बाद भी आखिर किसके इशारे पर अवैध बालू का खनन, उठाव और भंडारण हो रहा है. स्थानीय पुलिस की भूमिका क्या है. क्या खनिज संपदाओं का दोहन रोकने की जिम्मेदारी पुलिस की नहीं है ?
