चांडिल: सरायकेला – खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के भुईयांडीह में क्रिसमस के मौके पर तीन दिवसीय मेला लगा है. इस मेले में जमकर जुआ खेल व अवैध रूप से देशी व विदेशी शराब की बिक्री चल रही हैं. 25 दिसंबर को दिनभर हब्बा- डब्बा तथा मुर्गा पाड़ा में जुआ खेल हुआ. मंगलवार को मेले का दूसरा दिन था, आज भी दिनभर जमकर जुआ खेल हुआ.
वहीं, धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हुई. संभावना जताई जा रही हैं कि यदि किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई तो कल भी यह दृश्य देखा जा सकता है. आश्चर्यजनक बात है कि इस मेले में आज विधायक सविता महतो की मौजूदगी में भी जुआ खेल और शराब की बिक्री होती रहीं.
देखें किस तरह मेले में बिक रहा अवैध शराब video
आज शाम करीब तीन बजे मेले में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधायक सविता महतो शामिल हुई. विधायक सविता महतो ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर बूगी- वूगी डांस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जिस वक्त विधायक कार्यक्रम का उद्घाटन कर रही थी, वह नजारा देखने लायक रहा. एक तरफ विधायक सविता महतो, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, मुखिया प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह, दिलीप महतो, रविन्द्र तंतुबाई आदि नामचीन हस्तियों द्वारा बूगी- वूगी डांस कार्यक्रम का उद्घाटन किया जा रहा था, वहीं तो दूसरी ओर जमकर जुआ खेल की शुरुआत की जा रही थी.
देखें video
विधायक समेत नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में दुकानों में विभिन्न ब्रांड का शराब परोसा जा रहा था. वहीं, मुर्गा पाड़ा में जुआड़ियों द्वारा 500 के नोट लुटाए जा रहे थे.
25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित यह मेला इन दिनों जुआ खेल और अवैध शराब बिक्री के लिए विख्यात हैं. बता दें कि इस मेले में विभिन्न ब्रांड के नकली शराब की खूब बिक्री हो रही हैं. टाटा- रांची एनएच से महज 100 मीटर की दूरी पर लगे इस मेले में तीन- चार स्थानों पर हब्बा- डब्बा, मुर्गा पाड़ा तथा अवैध शराब की बिक्री चल रही हैं लेकिन पुलिस भी इस मेला कमिटी के विरुद्ध करवाई करने से कतरा रही हैं. आखिर इसकी वजह क्या है? क्या विधायक सविता महतो एवं सत्ता पक्ष के संरक्षण के कारण पुलिस के आला अधिकारी भी अनैतिक कार्यों के विरुद्ध कार्रवाई करने से डर रहे हैं ?