चांडिल/ Jagannath Chattarjee : चील चिल्लाती धुप और उमस भरी भीषण गर्मी को देखते हुए श्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा आम नागरिकों एवं राहगीरों के लिए ठंडा शर्बत और आईसक्रीम का वितरण किया गया. कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की भीषण गर्मी में आइसक्रीम का भण्डारा अपने आप मे एक अनूठी एवं ऐतिहासिक पहल है आम नागरिकों, राहगीरों, एवं गाड़ियों मे सफर कर रहे यात्रियों को रास्ते में आइसक्रीम दिया गया.
विज्ञापन
इससे लोगों को राहत भी मिली है. मौके पर दुर्गा चौधरी अश्विनी शर्मा, बिकास रूंगटा, रोहित चौधरी, आयुष, गौरव, चंदन, हरीश सहित कई लोग सामिल थे.
विज्ञापन