चांडिल/Jagannath Chatterjee मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य नवीन पंसारी की मां शारदा देवी पंसारी का आकस्मिक निधन हो गया. वे 73 वर्ष की थी तथा शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्होंने अपने घर में अंतिम सांस ली. वे कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं.


उनके आकस्मिक निधन की जानकारी मिलने के बाद सिंहभूम चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, चैंबर के सदस्य मोहित मूनका एवं ओम प्रकाश मुनका नवीन पंसारी के घर पहुंचे तथा उनको ढांढस बंधाया तथा शोक संवेदना व्यक्त किया.
इसके अलावे अन्य व्यावसायिक संगठनों ने भी शोक संवेदना प्रकट किया. कल यानी शनिवार दोपहर दो बजे चांडिल डैम रोड स्थित आवास से चांडिल बामनी नदी घाट के लिए अंतिम यात्रा निकलेगी.
