चांडिल: अपने भड़काऊ बयानबाजी और कुड़मी आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने और जयराम महतो के साथ मंच साझा करने के कारण घाटशिला के पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा के खिलाफ माझी परगना महाल ने मोर्चा खोल दिया है.

बुधवार को माझी परगना महाल चांडिल इकाई की ओर से एसडीओ की अनुपस्थिति में लिपिक को एक मांग पत्र सौंपते हुए सूर्य सिंह बेसरा के पातकोम दिशोम में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दिया है, कि यदि दुबारा सूर्य सिंह बेसरा पातकुम दिशोम में दाखिल होते हैं तो उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा. बता दें कि विगत दिनों खतियानी आंदोलन के नाम पर आंदोलन चला रहे जयराम महतो के मंच से पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने माझी- महतो को भाई- भाई कहकर संबोधित किया था. इसको लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश व उबाल हैं.
विदित हो कि आगामी 30 दिसंबर को खतियानी महाजुटान कुकड़ू में प्रस्तावित है. सूर्य सिंह बेसरा के उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. इसपर रोक लगाने की मांग की गई है. आदिवासी समुदाय का कहना है कि खतियानी संघर्ष समिति के बैनर तले जो महाजुटान हो रहा है उसमें सूर्य सिंह बेसरा द्वारा बार- बार आदिवासी- माझी और महतो को भाई- भाई कहकर संबोधित करते हुए आदिवासियों में आक्रोश पैदा किया जा रहा है. महाल ने आरोप लगाया कि सूर्य सिंह बेसरा सामाजिक समरसता बिगाड़ रहे हैं. ऐसे में आगामी 30 दिसम्बर को कुकड़ू प्रखंड के चोकेगाड़िया के कार्यक्रम में सूर्य सिंह बेसरा यदि शामिल होंगे तो उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा.
इस अवसर पर माझी बाबा कुरली संजीव टुडू, विजय मुर्मू, सुधीर किस्कू, सुदामा हेम्ब्रम, शक्ति पद हांसदा, बुद्धेश्वर किस्कू, रामसिंह मुर्मू, गाजू मुर्मु, बैधनाथ टुडू, सोमाय टुडू, अजय टुडू आदि उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur