चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) : सरायकेला खरसावां जिला के लुपुंगडीह पंचायत निवासी महेंद्र गोराइ ने सड़क चौड़ीकरण की मुआवजा हेतु पंचायत से जिला पदाधिकारी से गुहार लगाई लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला. महेंद्र गोराइ ने न्याय के लिए कोट जाने का का विचार कर रहे हैं. महेंद्र का कहना है कि पंचायत में दोनों पक्ष समझौता हुआ था जिसमें एक पक्ष ने फर्जी जमीन केवला , मुआवजा वापस करने की स्वीकार भी किया गया. लेकिन पीड़िता को आज तक मुआवजा नहीं मिला.
इस संबंध में महेंद्र गोराइ का कहना है कि एन एच 32 टाटा पुरूलिया मार्ग के चौड़ीकरण में टोल ब्रीज निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण की थी. जमीन अधिग्रहण की मुआवजा लखीकांत गोराइ, प्रकाश गोराइ ने हेराफेरी कर मुआवजा ले लिया है. जब उन्हें पता चला कि उक्त जमीन को बेच दिया गया. नीमडीह अंचल में 29 दिसंबर 2023 को दाखिल खरिज हेतु डीड नम्बर 4853 आया था. जिसका आवेदन संख्या 2811 था.
इसके बाद महेंद्र गोराइ ने अंचल से जिला पदाधिकारी को फर्जी डीड को रद्द करने की गुहार लगाते रहे. महेंद्र ने कहा कि इस कार्य में लखीकांत गोराइ और प्रकाश गोराइ 0.5 डीसमिल जमीन की मुआवजा हेतु पांच लाख 44हजार 619 रुपए था लखीकांत गोराइ, प्रकार गोराइ ने जाली वंशवादी तथा आधार कार्ड में हेराफेरी कर अपनी मां कामनी देवी के नाम से भी अर्जन विभाग से उक्त राशि निकल ली.
लखीकांत गोराइ और प्रकाश गोराइ ने सोची समझी चाल चलकर दोनों भाई अपने अपने पत्नी के नाम से जमीन का रजिस्ट्रेशन करा लिया गया. इस तरह से जमीन के मुआवजे को हड़पने की चाल खेला गया. लखीकांत गोराइ प्रकाश गोराइ दोनो भाई अपने अपने पत्नी अंजलि देवी और लाली देवी के नाम से उक्त जमीन को हड़पने हेतु जमीन का रजिस्ट्रेशन करवाया था.