चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) चांडिल : चांडिल डैम जलाशय नौका बिहार कार्यालय परिसर में चांडिल बांध विस्थापित मत्स्य जीवी सहकारी समिति द्वारा महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया.
विज्ञापन
अध्यक्ष नारायण गोप और सदस्यों ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी के तस्वीर पर पुष्प दे कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर समिति के सदस्य भजन गोप बिनोद रजवार उपेन मांझी कार्तिक महतो सुनीता टुडु सनातन टुडु भैरव गोप पवन गोप आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन