चांडिल/Jagannath Chatterjee साधु बांध मठिया चांडिल में महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी अपने भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ भक्तों को नवजीवन दर्शन दिए. दर्शन के साथ ही जय जगन्नाथ के जयकारों के नारे से पूरा चांडिल गूंजता रहा. विदित हो कि 22 जून को स्नान यात्रा के बाद महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा बीमार हो गए थे, जिसके बाद वे एकांतवास चले गए थे.
बीमारी से ठीक होने के बाद पांच जुलाई को भक्तों को नवजीवन दर्शन दिए. चांडिल साधुबांध मठ में पूजन, हवन, महाआरती के बाद महाप्रभु का नवजीवन दर्शन हुआ. जूना अखाड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती की देख रेख में ब्राह्मण भोजन तथा महाभंडारा का आयोजन किया गया. मठ के महंत इंद्रानन्द सरस्वती ने कहा कि सात जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा अलग- अलग रथ से मौसी बाड़ी जाएंगे. नौ दिन रहने के बाद 16 जुलाई को मौसीबाड़ी से अपने घर साधुबांध मठ पहुंचेंगे. इस मौके पर महंत श्री विद्यानंद सरस्वती, महंत इंद्रानंद सरस्वती, केशवानंद सरस्वती, मधुसूदन गोराई, राकेश वर्मा, विशाल चौधरी, चंदन वर्मा, लालमोहन दास, पियुष दत्ता, संजय चौधरी, मृत्यंजय सोनी सहित काफी भक्त उपस्थित थे.