चांडिल/Jagannath Chatterjee रविवार को चांडिल पंचायत भवन में ज्ञान केन्द्र लाईब्रेरी का उद्घाटन चांडिल पंचायत के मुखिया मनोहर सिंह सरदार द्वारा किया जाएगा. ज्ञान केन्द्र लाईब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर मुखिया मनोहर ने सभी छात्रों से चांडिल पंचायत भवन पहुंच इसका लाभ लेने की अपील की.
विज्ञापन
मुखिया ने कहा इस लाइब्रेरी में तीन सौ से भी अधिक किताबों का संग्रह रहेगा. उन्होंने कहा सभी वर्गों के लिए लाइब्रेरी में किताबें उपलब्ध रहेगा. उन्होंने सभी चांडिल वासियों को सुबह दस बजे चांडिल पंचायत भवन में इस मौके पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है. मुखिया मनोहर ने सभी विद्यार्थियों से इस लाइब्रेरी में आकर शिक्षा प्राप्त करने की अपील की है.
विज्ञापन