चांडिल: शनिवार को सरायकेला – खरसवां जिले चांडिल अंचल अंतर्गत आसनबनी में एक जमीन की मापी करने पहुंचे कर्मचारी और अमीन को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद अंचल के कर्मचारी और अमीन बैरंग लौट गए.
क्या है मामला
दरअसल, चांडिल अंचल के आसनबनी में एक विवादित भूखंड की मापी करने शनिवार को अंचल के कर्मचारी और अमीन पहुंचे थे. जहां जमीन मापी की जानकारी मिलने पर पारम्परिक प्रधान भूषण पहाड़िया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और जमीन मापी का विरोध किया. इस संबंध में तत्काल आसनबनी के ग्रामीणों ने चांडिल अंचलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और उक्त जमीन के मापी पर असहमति जताया है. ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को बताया कि ग्रामसभा को बगैर सूचना दिए जमीन की मापी करना गलत है. यह पांचवीं अनुसूची कानून का उल्लंघन है.
इस संबंध में भूषण पहाड़िया ने बताया कि चांडिल अंचल के आसनबनी मौजा में खाता संख्या 447 का 3.13 एकड़ जमीन उनके पूर्वज पोंडारी पहाड़िया की है, जो सीएनटी एक्ट के दायरे में आती हैं. उन्होंने बताया कि उक्त जमीन के मामले में न्यायालय ने पोंडारी के पक्ष में फैसला सुनाया है. इसके बावजूद ज्ञान तनेजा नाम के व्यक्ति द्वारा गलत कागजात प्रस्तुत कर अंचलाधिकारी को गुमराह किया जा रहा है और उक्त जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है.