चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र के कुकडू प्रखंड के पारगामा पंचायत के किशुनडीह में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं भागवत महायज्ञ सप्ताह का मंगलवार को धुलट के साथ समापन हुआ. बता दें कि किशुनडीह हरिमंडप प्रांगण में 18 मार्च से 24 मार्च 2025 तक भागवत कथा आयोजित हुआ.

विज्ञापन
इस भागवत कथा सप्ताह के व्यासपीठ में मंचासीन परम पूज्य श्री अभिराम दास जी थे. जहां उनकी टीम द्वारा लोगों को श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन सुमधुर भाव से सुनाया गया.

विज्ञापन